फ्रांस ने भारत को 5 और Rafale Fighter Jet सौपे
कलईकुंडा एयरबेस पर किए जाएंगे तैनात
फ्रांस ने भारत को Rafale Fighter Jets का एक और बैच सौंप दिया है। इस बैच में पांच रफाल विमान शामिल हैं। हालांकि ये सभी विमान अभी भारत नही पहुचे है, माना जा रहा है कि अक्टूबर में ये विमान भारत पहुंचेंगे।
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, इन पांचों रफाल विमानों को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित Kalaikunda Air Force Station पर तैनात किए जाएंगे। यहां से चीन से सटे पूर्वी सीमा की निगरानी की जाएगी। 29 जुलाई को पांच राफेल विमान फ्रांस से भारत आए थे जिन्हें भारतीय वायु सेना में 10 सितंबर को औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया है। ये सभी पंजाब के अंबाला एयरबेस पर तैनात किए गए हैं।
0 Comments
Please Do Not Enter Any "Spam Link" In The Comment Box.